इस दुनिया में अजीब दास्तान है दिल और मोहब्बत की। यार के आलावा दिल को ख़बर ना रहता किसी और की। बहुत ही अजीब है दास्तान मोहब्बत की भी जो क़िस्मत में मिलता ही नहीं। उसी को खोने का डर सताता यारों अक्सर हर किसी को और हमें भी। उनके इतने दोस्त और चाहने वाले मेरी कमी कहांँ महसूस होती होगी। मोहब्बत भी मुझे उनसे ही उनके ज़िन्दगी में जिनको मेरी कद्र ही नहीं। ज़िन्दगी में आता ऐसा एक पड़ाव मोहब्बत में इंसान ख़ुद को भूल जाता। ख़ुद से ज्यादा उनसे प्यार कर उनके बेवफ़ाई से भी वफ़ा करना चाहता। अजीब दास्तान मोहब्बत की अक्सर अधूरी ही पाई ही जाती। दिल में दर्द रहता है बादलों से ज्यादा आँखों से पानी बरसने लगती। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1091 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।