Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black त्याग का मतलब क्या हैँ? मोबाइल को एक दिन के

Black त्याग का मतलब क्या हैँ? 
मोबाइल को एक दिन के लिए छोड़ देना,
इंस्टा वाट्सएप्प को दो दिन के लिए हाथ ना लगाना 
मोम्मोस के ठेले से गुजरना पर फिर भी मोम्मोस ना खाना
यही त्याग है.... आप लोग को लगा की मैं ऐसा बोलूंगी नहीं बिलकुल भी नहीं ये तो आज कल के लोगो का त्याग है 
त्याग वो है  जो श्री कृष्ण ने किया 
अपनी प्रज़ा के हित मे अपनी प्रिय बांसुरी व राधा का त्याग कर दिया 
साफ साफ बात ये है की हममे भी ऐसी ही क्षमता होनी चाहिए की अपने सपनो के लिए अपने अपनों के लिए 
अपनी सबसे प्रिय वस्तु को भी छोड़ सके 
जय श्री कृष्णा ❤️❤️❤️

©follow your heart# megha sen
  #😍😍❤️