Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बहन अपने भाई के लिए होती है कीमती उपहार । कभी

एक बहन अपने भाई के लिए होती है
कीमती उपहार । 
कभी कभी बच्चों सी शरारत ।
तो कभी मॉ जैसा प्यार ।😘
मेरे ऑखो में बसता सपना हो तुम।
पर्वत से बहता झरना हो तुमl
जिसने मुझे भगवान से माँगा।
वो है मेरी प्यारी बहन।😘
जब जब मैं उदास होता था। 
तो मॉ जैसा दुलार करती थी तुमl😘
जिसने मुझे बच्चपन से पढ़ाया।
वो है मेरी प्यारी बहन।😘
बिन कुछ कहे सब जान जाती हो तुम।
हूॅ मैं दुखी पहचान जाती हो तुम।😘
मेरी कामयाबी पर होती हैं जो मुझसे भी ज्यादा खुश |
ऐसी है मेरी प्यारी बहन।😘
मेरे लिए सबसे  लड़ने वाली!
वो है मेरी बहन।😘
मुझे इसी तरह अपना प्यार देते ३ना,
बस यही तमन्ना है की तुम हमेशा मेरे साथ ही २हना........😘😘 #specialday
एक बहन अपने भाई के लिए होती है
कीमती उपहार । 
कभी कभी बच्चों सी शरारत ।
तो कभी मॉ जैसा प्यार ।😘
मेरे ऑखो में बसता सपना हो तुम।
पर्वत से बहता झरना हो तुमl
जिसने मुझे भगवान से माँगा।
वो है मेरी प्यारी बहन।😘
जब जब मैं उदास होता था। 
तो मॉ जैसा दुलार करती थी तुमl😘
जिसने मुझे बच्चपन से पढ़ाया।
वो है मेरी प्यारी बहन।😘
बिन कुछ कहे सब जान जाती हो तुम।
हूॅ मैं दुखी पहचान जाती हो तुम।😘
मेरी कामयाबी पर होती हैं जो मुझसे भी ज्यादा खुश |
ऐसी है मेरी प्यारी बहन।😘
मेरे लिए सबसे  लड़ने वाली!
वो है मेरी बहन।😘
मुझे इसी तरह अपना प्यार देते ३ना,
बस यही तमन्ना है की तुम हमेशा मेरे साथ ही २हना........😘😘 #specialday
ankityadav9314

Ankit Yadav

New Creator