Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने देश के खातिर जवानी दे गए अपनी अपने हिंद के हो

अपने देश के खातिर जवानी दे गए अपनी
अपने हिंद के होकर निशानी दे गए अपनी

हम 'सो रहे थे सब आराम से अपने घर में
हमारी नींद के खातिर कुर्बानी दे गए अपनी!

सोचता हूं मैं जब भी तो मेरी रूह का पति है,
हमारी जान के खातिर जान लुटा गए अपनी!

कोई प्यार को पाने में लगा हुआ था उस रोज,
वो हिंद के ऊपर "मोहब्बत" लूट गए अपनी!

"मां" आज भी करती है इंतजार इस बेटे का, ।
जो सब दे गया भारत 'मां की गोद में अपनी!

खुद की 'पेशानी' पर लिखूंगा मैं हिंद का नाम,
एक वीर छोड़ गया भारत मां' के लिए अपनी! #pulwama_attack
#black_day
#Sahid_jawan
#jaan_chod_gya_apni
#bharat_maa
अपने देश के खातिर जवानी दे गए अपनी
अपने हिंद के होकर निशानी दे गए अपनी

हम 'सो रहे थे सब आराम से अपने घर में
हमारी नींद के खातिर कुर्बानी दे गए अपनी!

सोचता हूं मैं जब भी तो मेरी रूह का पति है,
हमारी जान के खातिर जान लुटा गए अपनी!

कोई प्यार को पाने में लगा हुआ था उस रोज,
वो हिंद के ऊपर "मोहब्बत" लूट गए अपनी!

"मां" आज भी करती है इंतजार इस बेटे का, ।
जो सब दे गया भारत 'मां की गोद में अपनी!

खुद की 'पेशानी' पर लिखूंगा मैं हिंद का नाम,
एक वीर छोड़ गया भारत मां' के लिए अपनी! #pulwama_attack
#black_day
#Sahid_jawan
#jaan_chod_gya_apni
#bharat_maa