अपने देश के खातिर जवानी दे गए अपनी अपने हिंद के होकर निशानी दे गए अपनी हम 'सो रहे थे सब आराम से अपने घर में हमारी नींद के खातिर कुर्बानी दे गए अपनी! सोचता हूं मैं जब भी तो मेरी रूह का पति है, हमारी जान के खातिर जान लुटा गए अपनी! कोई प्यार को पाने में लगा हुआ था उस रोज, वो हिंद के ऊपर "मोहब्बत" लूट गए अपनी! "मां" आज भी करती है इंतजार इस बेटे का, । जो सब दे गया भारत 'मां की गोद में अपनी! खुद की 'पेशानी' पर लिखूंगा मैं हिंद का नाम, एक वीर छोड़ गया भारत मां' के लिए अपनी! #pulwama_attack #black_day #Sahid_jawan #jaan_chod_gya_apni #bharat_maa