जीवन प्रतिपल बहता जाता, हर पल यह कहता जाता, समय के निकलते देखो मुझे, है निरन्तर चलते रहना, सुख-दुःख आते-जाते रहना, मानव को है सबको सहना, फिर क्यों कदमों को ठहरना, मत सोचो आशा के दीप बुझे, आशा की किरणों से देखो मुझे। देखो मुझे जानो मुझे समझो मुझे। #देखोमुझे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi