कुछ भीगे एहसास से सजा कर हर इक एहसास को अपना बना कर दिल से रूह तक के एहसास मिला कर होंठों से शब्दों को अपना एहसास बना कर हुस्न के तेरे नज़रों में अपने बसा कर ज़िन्दगी में तूझको ही अपना बना कर इज़हार - ए - मोहब्बत का एलान करते हैं तुझे अब हर पल हम प्यार करते हैं क़ुबूल जो कर लो ये अल्फाज़ मेरे दिल का ज़िन्दगी कि आख़िर सांस तक फिर संग एक दूजे से चलो प्यार करते हैं अब... #valentinesday #valentinesweek #valentineproposal #lovequotes #love