जैसे चाँद संग चाँदनी जैसे सूरज संग रोशनी जैसे सागर संग लहर जैसे दिन संग प्रहर जैसे दिये संग बाती जैसे सीप संग मोती ऐसा हो अपना साथ मरते दम तक रहे तेरे हाथों में मेरा हाथ कभी-कभी ये भीड़ बड़ी तन्हाई लेकर आती है। ऐसे में तुम से ये अर्ज़ है, मेरे साथ रहो... #मेरेसाथरहो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #quotesbybatulhafiji #yqbaba #yqhindi #yqquotes