बेमौसम आंखों से बरसात बेदिली बातों का आगाज बेवजह चाहतों का उन्माद क्यों करें सुनो एक दूजे से फ़रियाद करें करार का इकरार करें एक दूजे के पहलू में बैठे, एक दूजे से बात कर खामोशी दरकिनार करें एक दूजे को हमनवां स्वीकार करें तुम जैसी भी हो, पसंद हो मुझे सुनो मिलकर एक नई शुरुआत करें एक नई शुरुआत करें #sudhirtanwar #life #nojotohindi #poem #newbegning #youme