Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्षण क्षण अग्रसर तम वर्चस्व स्थापित करने को दीप भ

क्षण क्षण अग्रसर तम
वर्चस्व स्थापित करने को 
दीप भी तत्पर हैं युद्ध में 
सर्वस्व ज्ञापित करने को ।

  भले ही हो सभी दिशायें तम के वशीभूत में, 
दीप भी नहीं मौन, खड़ा हैं शक्ति रूप में ।

तमस तो घोर हैं, घोर और कुद्ध होगा
आशवस्त हैं हम,साहसी दीप न अवरूद्ध होगा

गाथा दीप के विजय की युगों तक विदित होगी
तम की होगी पराजय और नवीन  उदित भौर होगी। 
(लोकेंद्र की कलम से ✍️) #लोकेंद्र की कलम से
क्षण क्षण अग्रसर तम
वर्चस्व स्थापित करने को 
दीप भी तत्पर हैं युद्ध में 
सर्वस्व ज्ञापित करने को ।

  भले ही हो सभी दिशायें तम के वशीभूत में, 
दीप भी नहीं मौन, खड़ा हैं शक्ति रूप में ।

तमस तो घोर हैं, घोर और कुद्ध होगा
आशवस्त हैं हम,साहसी दीप न अवरूद्ध होगा

गाथा दीप के विजय की युगों तक विदित होगी
तम की होगी पराजय और नवीन  उदित भौर होगी। 
(लोकेंद्र की कलम से ✍️) #लोकेंद्र की कलम से