#इतिहास सिर्फ वही नहीं जो राजाओं, सम्राटों व #महापुरुषों नेकिया है।इतिहास वह भी है जो आप कर रहे हो,गलत या #सही दोनों ही। जो #विज्ञान के आधार पर #सत्य और #न्याय के लिए करते हैं,उनका इतिहास #स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है और #पूजनीय हो जाते हैं! और जो #अंधश्रद्धा परआधारित मिथ्या वादी, #काल्पनिक तथ्यों पर कार्य करते हैं उनका इतिहास #देशद्रोही के रूप में निष्ठुरता लिखा जाता है! तथागत #बुद्ध, चक्रवर्ती सम्राट #चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट #अशोक महान,राष्ट्रपिता #ज्योतिबाफूले, राष्ट्रमाता #सावित्रीबाई फुले, बाबासाहेब, बाबू #जगदेव प्रसाद, #पेरियार नायकर, #ललई सिंह यादव आदि सभी #महापुरुषों ने #देश/ #राष्ट्र व मानव #लोक_कल्याण के लिए अपना #जीवन न्यौछावर कर दिया! जो इतिहास में हमेशा सितारों की भांति #चमकते रहेंगे! समय की मांग है! आप अपने महापुरुषों के #कारवां को गति प्रदान करने में सामर्थ्यानुसार अपना तन,मन,धन #अर्पण करें! #सत्य और #न्याय के लिए #पुत्र तक का #त्याग किया जाता है! सदियों से ही शोषितों, वंचितों का इतिहास लिखना बंद कर दिया गया है अब समय आ गया है आपको अपना इतिहास लिखने का जिसका भविष्य में मूल्यांकन होगा! शेयर करें! कवि चित्रप्रभा त्रिसरण, संस्थापक सम्राट अशोक बौद्ध महासंघ (SABM) नमो बुद्धाय! नमो धम्माय!! नमो संघाय!!! #Desh_ke_liye