Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है, संग दीपक के बाती जैसा

तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है,
संग दीपक के बाती जैसा है।
कुछ तुम मेरे खातिर जले, 
कुछ मैं भी तेरे लिए खपा।
जब दोनों मिलकर साथ चले,
तब रौशन अपना संसार हुआ।
बिन तेरे है अधूरा जीवन मेरा,
बिन मेरे तू भी कुछ वैसा है।
मेरा तेरा रिश्ता कुछ ऐसा है।

©waahh_raaj
  #Aditya&Geet #Love #romance  #romanceshayari #ishq