Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे कह दिया तुमने कि प्यार नहीं वो भीनी भीनी गुला

कैसे कह दिया तुमने कि प्यार नहीं
वो भीनी भीनी गुलाब की खुशबू कैसे भुला दी? 
जो गुलाब तुमने मुझे उपहार में दिया था 
वो नदी का किनारा तुम्हें क्या याद नहीं 
वो आकाश की लालिमा कैसे भूल गए 
जिसको तुम मेरी माँग का सिंदूर कहते थे
चलो जाने दो पर तुम्हें वो शब्द तो याद ही होंगे 
कि ' ये फूल🌹 नहीं मेरे दिल के महकते हुऐ ज़ज्बात हैं 
क्या तुम इन्हें महसूस कर पा रही हो या नहीं ? 
इस गुलाब की महक तो वक़्त के साथ फीकी पड़ जाएगी
पर मेरे ज़ज्बात तुम्हारे लिए हमेशा महकते रहेंगे ' 
पर.......... 
अब तुम जो बदल गए हों तो यू लगता है कि 
गुलाबों  में बबूल उग आए हैं..........
🌹

©Flame Boi DIL SE.....
  #Flower #pyar ##नदी #kinara #Suraj #lalimaa #gulab #jajbaat #babul #kante