Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिनकी हर बात से जिनके हर साथ से जिनकी दृष्टी से मै

जिनकी हर बात से
जिनके हर साथ से
जिनकी दृष्टी से मैं पला
उनकी मर्जी के बिना
मैं ना चला
जिनकी सिर्फ छाया से
खुशियों को पाया है
जिनकी हर एक साँस से
सृष्टी उनके पास है
Roy kapoor 
अब बस एक आस है 
कि उनका हाथ सर पर रहे 
जहां भी जिंदगी जुल्म सहे 
मान है जिनके लिए 
शान है वो मेरे लिए 
हाँ हूँ मैं भक्त महाकाल का
क्यूंकि है वो मेरे संग वहाँ तक 
जहां ना रहे रंग किसी बात का 
हाँ हूँ मैं भक्त महाकाल का 
हर हर महादेव 🙏🙏
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏♥️
 हर हर महादेव
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏
#yqbaba #yqdidi #merikalamse #mahadev #mahadevlove #mahashivratri #mahadev_life_line #pray
जिनकी हर बात से
जिनके हर साथ से
जिनकी दृष्टी से मैं पला
उनकी मर्जी के बिना
मैं ना चला
जिनकी सिर्फ छाया से
खुशियों को पाया है
जिनकी हर एक साँस से
सृष्टी उनके पास है
Roy kapoor 
अब बस एक आस है 
कि उनका हाथ सर पर रहे 
जहां भी जिंदगी जुल्म सहे 
मान है जिनके लिए 
शान है वो मेरे लिए 
हाँ हूँ मैं भक्त महाकाल का
क्यूंकि है वो मेरे संग वहाँ तक 
जहां ना रहे रंग किसी बात का 
हाँ हूँ मैं भक्त महाकाल का 
हर हर महादेव 🙏🙏
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏♥️
 हर हर महादेव
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏
#yqbaba #yqdidi #merikalamse #mahadev #mahadevlove #mahashivratri #mahadev_life_line #pray
roykapoor9942

cloud33

New Creator