जिनकी हर बात से जिनके हर साथ से जिनकी दृष्टी से मैं पला उनकी मर्जी के बिना मैं ना चला जिनकी सिर्फ छाया से खुशियों को पाया है जिनकी हर एक साँस से सृष्टी उनके पास है Roy kapoor अब बस एक आस है कि उनका हाथ सर पर रहे जहां भी जिंदगी जुल्म सहे मान है जिनके लिए शान है वो मेरे लिए हाँ हूँ मैं भक्त महाकाल का क्यूंकि है वो मेरे संग वहाँ तक जहां ना रहे रंग किसी बात का हाँ हूँ मैं भक्त महाकाल का हर हर महादेव 🙏🙏 महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏♥️ हर हर महादेव महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏 #yqbaba #yqdidi #merikalamse #mahadev #mahadevlove #mahashivratri #mahadev_life_line #pray