ज़ुनून की तजुर्बे से इक जंग छिड़ी है कुछ बेहतर पाने की खातिर खुद से मैने कितनी लड़ाई लड़ी है चाह कर भी तजुर्बे को अनदेखा नही कर सकता पर जुनून भी कुछ ऐसा है की खुद से कभी भरोसा नही उठता देर से ही सही पर मैने इक नयी राह चुनी है पर अब भी ज़ुनून की तजुर्बे से इक जंग छिड़ी है #जुनून #तजुर्बा #confusedsoul #stilltrying #yqbaba #yqdidi #yqquotes