बड़ी तमन्नाओ से तुमको पाया है तुम्हारे बिन जीना मुहाल है तुम्हारी यादो को समेट कर दिल मे यू दूर हो जाना मुहाल है तुम्हारी बातो से में मुस्कुराया था अदाओ पर तेरे फिदा हुआ मैं था तुम्हे भूलाने के ख्याल भर से दिल की तमाम तर खुशिया निहाल है मीले जो पहले थे तो कुछ खबर ना थी की यू जकड़ लेंगे पनाहों में अपने रिहाह हो जाना तेरी निगाहों से ऐ मेरे दिल के हाल मुहाल है बड़ी तमन्नाओ से तुमको पाया है तुम्हारे बिन जीना मुहाल है #AhMeD_RaZa_QueRsHi #निहाल-मुश्किल मियां