Nojoto: Largest Storytelling Platform

गरुड़ पुराण के अनुसार ये 5 आदतें बनाती हैं कंगाल!

गरुड़ पुराण के अनुसार ये 5 आदतें बनाती हैं कंगाल!


गरुड़ पुराण की 5 बातें जो बनाती हैं कंगाल: 

1. गंदे कपड़े पहनना  

गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर कोई हर समय गंदे कपड़े पहनता है तो मां लक्ष्मी उनसे नाराज रहती हैं. मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है. वह ऐसे घर में वास करती हैं जहां स्वच्छता बनी रहती है. 

2. दूसरों में कमियां निकालने वाला  

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग स्वभाव से आलोचना करने वाले होते हैं तो उनके जीवन में दरिद्रता बनी रहती है. इस स्वभाव में बेवजह चीखने चिल्लाने वाले, दूसरों की बुराई करने वाले और बुरा बोलने वाले शामिल हैं. 

3. सूर्योदय के बाद तक सोने वाले  

गरुड़ पुराण के अनुसार, ज्यादा देर तक सोने वाले लोग आलसी होते हैं. ऐसे व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां होती हैं इसलिए अपने काम को करते वक्त आलस को बिल्कुल ही दूर कर दें.  

4. धन का घमंड 

गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस इंसान को उनके पास होने वाले धन का घमंड हो जाता है वह बौद्धिक रूप से कमजोर होता है. ऐसे लोगों के घर लक्ष्मी माता ज्यादा समय तक वास नहीं करती हैं. 

5. मेहनत से बचना  

गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति परिश्रम से जी चुराते हैं, उन्हें सौंपे हुए कामों को ठीक से नहीं करते हैं तो माता लक्ष्मी नाराज को होती ही हैं साथ ही साथ जो लोग मेहनत ना करके दूसरों को नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. उनसे सफलता दूर भागती है.

©VIKAS KUMAR
  #गरुड़ पुराण के अनुसार ये 5 आदतें बनाती हैं कंगाल!
ram8328942788348

VIIKAS KUMAR

Bronze Star
New Creator
streak icon4

#गरुड़ पुराण के अनुसार ये 5 आदतें बनाती हैं कंगाल! #पौराणिककथा

47 Views