Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटी नामकरण करके एक बहू को गुलाम बनाकर ब्याह के ला

बेटी नामकरण करके एक बहू को गुलाम बनाकर ब्याह के लाया जाता है...
उसकी पहचान के साथ 
उसकी आत्मा से जुड़ी छोटी छोटी खुशियों को भी बदलने की खूब कोशिश की जाती है
जिनको वह बचपन से करती और जीती आई है...
और चुभ जाती है जब कोई बात पलट के वो जवाब दे नहीं सकती
क्योंकि पिता के संस्कारों पर बात जो आ जाती है...
तो घूंघट में ही छुप छुप कर रोया करती है
अपने आंसू अपने पल्लू से पोछा करती है...
ना जाने क्या मजबूरी है उसकी जो 
चुपचाप सब कुछ सहा करती है...

©Jyoti Jangra Mandavriya #bahu#unacceptable things#identity#khwaishe#khushi#bride#Sanskar#betiyabahu#sasural
#Sunrise
बेटी नामकरण करके एक बहू को गुलाम बनाकर ब्याह के लाया जाता है...
उसकी पहचान के साथ 
उसकी आत्मा से जुड़ी छोटी छोटी खुशियों को भी बदलने की खूब कोशिश की जाती है
जिनको वह बचपन से करती और जीती आई है...
और चुभ जाती है जब कोई बात पलट के वो जवाब दे नहीं सकती
क्योंकि पिता के संस्कारों पर बात जो आ जाती है...
तो घूंघट में ही छुप छुप कर रोया करती है
अपने आंसू अपने पल्लू से पोछा करती है...
ना जाने क्या मजबूरी है उसकी जो 
चुपचाप सब कुछ सहा करती है...

©Jyoti Jangra Mandavriya #bahu#unacceptable things#identity#khwaishe#khushi#bride#Sanskar#betiyabahu#sasural
#Sunrise