तड़पना भी अच्छा है, तड़पना भी अच्छा है, प्यार में चार कदम चल कर, बिछड़ना भी अच्छा है। बाप रख दे अपने माथे की पगड़ी, बेटी की कदमों में, सच कहता हूं दहलीज पार ना, करना ही अच्छा है।।"