Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोते रोते मुस्कराने का हुनर कोई सीख ले हमसे, हम उद

रोते रोते मुस्कराने का हुनर कोई सीख ले हमसे, हम उदासियों को छुपाकर मुस्करा देते हैं,  whatsapp status पर एक नकली मुस्कान की pic रोज डाल देते है,  ख्वाहिशें मार दी हमनें सारी अपनी,  ख्वाब सारे दफना दिए,  जीने की रस्म निभा रहे है,  बस यू ही जिए जा रहे है,  तुमको मेरे दर्द का इल्म ना हो इसलिये झूठी मुस्कान अपने चेहरे पर ला रहे है , अपने चेहरे पर नहीं आने देते है कोई शिकन,  हसते रहने के रोज करते है नये जतन,  अब यही हाल हैं हमारा यही हैं अपनी कहानी,  दो नैनो की मेरे पढ़ लो जुबानी

©Abhishek
  #रोते रोते मुस्कराने का हुनर
abhishek3757

Abhishek

New Creator

#रोते रोते मुस्कराने का हुनर

86 Views