माँ तू कितनी अच्छी है।।।। मेरे कहने से पहले ही मेरी.... हर बात समझ जाया करती है.... जब कभी भूख मुझे लगती है... तू मेरा पंसदीदा खाना बनाती है.. प्यास लगने पर अपने हाथों से... तू पानी मुझे पिलाती है.... माँ तू कितनी अच्छी है।।।। मेरे हर पल ,हर वक्त ,हर दिन.... हर जगह तू मेरे साथ होती है.... कभी एक पल को भी ..... अकेला नहीं होने देती है.... सब साथ छोड़ जाए मगर... तू अपनी इस बच्ची का .... हाथ हमेशा अपने हाथों में रखती हैं... माँ तू कितनी अच्छी है।।।। जब कभी मैं तुमसे दूर जाती हूँ... वो आंखों में मोती से ले जाती हूँ... इक पल को भी तुमसे ..... दूर न होना चाहती हूँ..... बस माँ तेरी ही छाया में... हमेशा बच्चे बन के रहना चाहती हूँ.... माँ तू कितनी अच्छी है।।।। जब चोट कभी लग जाती है मुझे..... हमेशा मुझसे ज्यादा तू रो जाती है.... और कहती है मुझे बेटा चोट न लगाया कर... मैं घबरा सी जाती हूँ.... और फिर मेरी चोट पर.... अपने आंशुओं का मरहम लगाती है..... तेरे छूने से ही वो दर्द कहीं गायब सा हो जाता है... माँ तू कितनी अच्छी है।।।।। मेरी हर बात मान जाया करती है.... मेरी गलतियों पर मुझे समझाती है.... मुझे माफ़ भी कर दिया करती है.... मुझे हमेशा समझाती है.... हमेशा मुझे ग़लत राहों में चलने से बचाती है.... मुझे हमेशा अपनी गोद में सुलाती है.... मुझसे कभी भी दूर न जाती है.... मुझे हमेशा अपनी छाव में रखना चाहती है.... माँ तू कितनी अच्छी है।।।।। #भावना❤✍🙂🙏😑🌛🌟 #Mothers❤ #day #loveyouma #missyou #mybestestpoemfiryou. माँ तू कितनी अच्छी है।।।। मेरे कहने से पहले ही मेरी.... हर बात समझ जाया करती है....