*🖋️“सुविचार"🖋️* *📚“1/04/2022”📝* *📙“शुक्रवार”💫* “जीवन” में हमें यह देखना चाहिए कि “लोग” जो है वह केवल “आम के वृक्ष” पर ही “पत्थर” कहते हैं “बबूल के वृक्ष” पर क्यों नहीं फेंकते, क्योंकि “आम के वृक्ष” पर मिलते हैं “मीठे स्वादिष्ट फल”, वहीं “बबूल का वृक्ष” हमें देता है केवल “छाल” , यदि कोई आपको “ताने” मार रहा है, आप पर “दबाव” बनाने का प्रयास कर रहा है, आपके विषय में “अनुचित बातें” कर रहा है तो निश्चित रूप से आप में कुछ तो “विशेष कला” है जो उनके “पास” नहीं, “स्वयं को आत्मविश्वास” से भर दीजिए,“सकारात्मकता” लाइए और सदैव “सत्कर्म” करते जाइए,इस “कटुता” को “मन में प्रवेश” करने ही मत दिजिए, ये “मन” सदैव “प्रसन्न” रहेगा, *“अतुल शर्मा*✍🏻 ©Atul Sharma *🖋️“सुविचार"🖋️* *📚“1/04/2022”📝* *📙“शुक्रवार”💫* #“जीवन” #“आम के वृक्ष”