हूहू.... हू.. हू.. हू.. 🎶 आआ.... आ.. आ.. आ.. 🎶 दिल-ए-दरिया का, साहिल है तू, ज़िन्दगी में मेरी, शामिल है यूँ इसकी लहरें जो, छूती हैं तुझ को, मुझे यूँ, हासिल है तू कभी चाहा पाना, तेरे सिवा, कुछ नहीं, कुछ भी तो नहीं हाँ .... कुछ भी नहीं, कुछ भी तो नहीं 🎸🎶 दिल पे इस कदर, छाया है तू, अब बन चुका, मेरी आदत है तू यादों के, झरोखें में है तू, मेरी रग रग में, बसा बस है तू तेरे सिवा, मुझ में मेरा, अब रहा, कुछ नहीं, कुछ भी तो नहीं हाँ .... कुछ भी नहीं, कुछ भी तो नहीं 🎸🎶 प्यार के यह सिलसिले, ख़ुद ब ख़ुद ही जुड़ते, चले गए मेरे कदम यूँ, तेरे कदमों के, निशां की ओर, यूँ मुड़ते गए तेरे साथ के सिवा, मैं चाहूँ अब, कुछ नहीं, कुछ भी तो नहीं हाँ .... कुछ भी नहीं, कुछ भी तो नहीं 🎸🎶 जब से, हैं हम जुदा हुए, बिछड़ गए, जैसे हैं काफ़िले सहरा की, इन आँधियों में, बढ़ रहे हैं, यह फ़ासले थमने का, आँधियों का पता, कुछ नहीं, कुछ भी तो नहीं हाँ .... कुछ भी नहीं, कुछ भी तो नहीं 🎸🎶 मेरे इस दर्द का, चला कैसा है, यह सिलसिला ना जाने, यह दिल मेरा, कैसे है, ये सह गया बहते हुए ज़ख्मों को, वो चुपके से, है छिपा गया पूछा तो, ये कहने लगा, कुछ नहीं, कुछ भी तो नहीं हाँ .... कुछ भी नहीं, कुछ भी तो नहीं 🎸🎶 Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐ Pic : Designed by me 🙆🏻♂️😛🙈 Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻♂️ #anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #yqshayari #dil #kuchnahi