देखने में तो एक बड़ी नदी का किनारा हूँ मैं, अगर मेरे भीतर झाँकोगे तो बहुत ही बेसहारा हूँ मैं। नमस्कार अद्भुत लेखकों 💚💚 यहाँ आप के लिए आज की हिंदी 2 लाइनर प्रॉम्प्ट है चुनौती में भाग लेने के लिए नियम व निर्देश 🤓 ✒दिए गए 2 लाइनर के बाद इसे 4 लाइनर बनाने के लिए अपने 2 लाइनर को जोड़ें।