मस्तूर कर लिया ज़िन्दगी के सारे ग़म अपनी लबों के पीछे मुस्कान का राज़ यही है— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मस्तूर" "mastuur" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है छिपा हुआ, गुप्त, पोशीदा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है covered, veiled, hidden. अब तक आप अपनी रचनाओं में छिपा हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मस्तूर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मामूर हैं आवाज़-ए-मोहब्बत से फ़ज़ाएँ मस्तूर है गो साहिब-ए-आवाज़-ए-मोहब्बत