नज़र आपकी हंसी को लगी, और हम वही ठहर से गये। बातें आपकी, धडकन को लगी, और हम वही सहम से गये || यूं तो केहने को हम मिलते है हर शाम आपसे,, मगर, उस शाम की नज़ाक़त कुछ और थी, उस शाम की ईबादत कुछ और थी। जिस शाम, हम आपके पास हुए, और अपनी हर सांसे आपके नाम करते गये। #nojoto #wordporn #poetry #writersofinstagram #love #writerscommunity #shayari #hindi #hindishayari #hindipoetry