माँ बाप ने गिरवी रख कर खुद को, बेटे को पढा़या था बेटा ऊंची तालीम लेकर, उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ आया था दोष किस्मत का कहें या गुनाह कहें उस औलाद का इसे जिसे उन्होंने इतनी मेहनत करके (ना)लायक बनाया था और साया भी छोड़ जाता है साथ अपना समय आने पर एहसास इसी बात का उस कपूत ने माँ बाप को कराया था!! #माँपापा #मतलबकेरिश्ते #नालायक_बेटा #yqrishtey #yqdidi #yqquotes #अनकहेअल्फ़ाज़ #yqmaapapa