मीरा बाई ने जब पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी का सत्संग सुना तो उनसे नाम दीक्षा लेकर आजीवन उनकी भक्ति की। कबीर, जिन राम, कृष्ण, निरंजन किया, सो तो करता न्यार। अंधा ज्ञान न बूझई, कहै कबीर बिचार।। कौन है वो करतार जिन्होंने कृष्ण जी को भी उत्पन्न किया? कबीर, चार भुजा के भजन में, भूलि परे सब संत। कबिरा सुमिरै तासु को, जाके भुजा अनंत।। श्री कृष्ण जी चतुर्भुजी भगवान थे, तो वो परमात्मा कौन है जिसकी अनंत भुजाएं हैं?