Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनुमापन || Titration ( अनुशीर्षक में पढ़ें ) Tit

अनुमापन  ||  Titration
( अनुशीर्षक में पढ़ें ) Titration

"ध्यान रहे कि ब्यूरेट(burette) से सॉल्यूशन बूंद बूंद करके फ्लास्क(flask) में गिराना है और जब फ्लास्क के सॉल्यूशन का रंग रंगहीन से हल्का गुलाबी हो जाए तब रुक जाना है वही एंड पॉइंट है" कैमिस्ट्री की लैब में टीचर इस बात को बार बार दोहरा रहे थे मगर उस लड़के का मन प्रेक्टिकल में बिल्कुल नहीं था हालांकि उसने ये सब प्रेक्टिकल्स स्कूल में किए थे मगर वज़ह ये नहीं थी । उसके चेहरे पर एक अजीब-सी शिकन थी, उसकी आँखें भारी हो रहीं थी उसने अपनी छाती पर एक भारी सा बोझ महसूस किया और उसकी आँखें बंद हो गईं ।
सपने में उसने देखा कि वो लड़की जिससे वो प्यार करता है उसके दिए हुए टैडी बियर के साथ खेल रही है , उस लड़की के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है ये सपना उस लड़के के सबसे खूबसूरत सपनों में से एक हो सकता था मगर वो आगे देखता है कि कुछ ही देर बाद वो लड़की उस टैडी बियर से बोर हो जाती है और अपनी अलमारी से निकालती है सबसे छुपाया हुआ एक दूसरा बड़ा सा टैडी बियर जो कि पुराने वाले टैडी बियर से कहीं ज्यादा सुंदर और मंहगा दिखाई पड़ता है । लड़की अब उस नए टैडी बियर के साथ खेलने लगती है और वही मुस्कान उसके चेहरे पर होती है जो पहले थी मगर अब ये सपना लड़के के सबसे डरावने सपनों में तब्दील होने लगता है ।
कायदा यही कहता है कि अब पुराने वाले टेड्डी बियर को घर की सबसे ऊंची शेल्फ पर चला जाना चाहिए जहां हमेशा धूल जमी होती है । मगर एकाएक उस पुराने टेड्डी बियर में जान आ जाती है और वो उस नए टेड्डी बियर के साथ खेलती लड़की के सामने आ जाता है , लड़की घबरा जाती है और उसके पास कहने को कुछ नहीं बचा होता , टेडी बियर लड़की पर गुस्से में बरस पड़ता है और उस लड़की के गाल पर एक जोरदार चांटा जड़ कर चला जाता है। इधर लड़की को अपने किए पर पछतावा होने लगता है वो एक एक कर उपर की शेल्फ से पुराने टेड्डी बियर्स को निकाल कर देखने लगती है और फूट-फूट कर रोने लगती है । उसको उन सभी पुराने टैडी बियर्स पे दया आने लगती है जिनको उसने किसी दूसरे मंहगे टैडी बियर के लिए छोड़ दिया था कभी , लड़की खुद को दुनिया में सबसे गिल्टी फील करने लगती है और अपने दिल पर इतना बोझ ले लेती है कि सह नहीं पाती इसलिए हारकर उसने अपना सारा बोझ पंखे से लटका दिया ।
सपना टूट जाता है और लड़के की आँख खुलती है , धुंधली आँखों से उसको नज़र आता है कि उसका सॉल्यूशन "लाल" हो चुका है जिसे पिंक होना चाहिए था , उस सॉल्यूशन की बोतल से एक पतली सी पाइप उस लड़के के हाथ में आकर लगी है ।

जब आप कभी किसी टाइट्रेशन(Titration) का हिस्सा हों , तो बस धीरे धीरे बूंद बूंद करके प्यार बरसाते रहिए मगर जब दूसरे सॉल्यूशन का रंग बदल जाए तो रुक जाइए वहीं पर वही "एंड पॉइंट" है उसे नोट करिए और आगे बढ़िये क्योंकि वहां रुक कर बूंद टपकाने से दूसरे सॉल्यूशन का रंग और गाढ़ा हो जाएगा जो दोनों में से किसी भी सॉल्यूशन के लिए फायदेमंद नहीं है, हल्का गुलाबी होने पर समझ जाइए वहीं "एंड पॉइंट" है... इसे "लाल" होने से पहले बचा लिजिए ।
अनुमापन  ||  Titration
( अनुशीर्षक में पढ़ें ) Titration

"ध्यान रहे कि ब्यूरेट(burette) से सॉल्यूशन बूंद बूंद करके फ्लास्क(flask) में गिराना है और जब फ्लास्क के सॉल्यूशन का रंग रंगहीन से हल्का गुलाबी हो जाए तब रुक जाना है वही एंड पॉइंट है" कैमिस्ट्री की लैब में टीचर इस बात को बार बार दोहरा रहे थे मगर उस लड़के का मन प्रेक्टिकल में बिल्कुल नहीं था हालांकि उसने ये सब प्रेक्टिकल्स स्कूल में किए थे मगर वज़ह ये नहीं थी । उसके चेहरे पर एक अजीब-सी शिकन थी, उसकी आँखें भारी हो रहीं थी उसने अपनी छाती पर एक भारी सा बोझ महसूस किया और उसकी आँखें बंद हो गईं ।
सपने में उसने देखा कि वो लड़की जिससे वो प्यार करता है उसके दिए हुए टैडी बियर के साथ खेल रही है , उस लड़की के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है ये सपना उस लड़के के सबसे खूबसूरत सपनों में से एक हो सकता था मगर वो आगे देखता है कि कुछ ही देर बाद वो लड़की उस टैडी बियर से बोर हो जाती है और अपनी अलमारी से निकालती है सबसे छुपाया हुआ एक दूसरा बड़ा सा टैडी बियर जो कि पुराने वाले टैडी बियर से कहीं ज्यादा सुंदर और मंहगा दिखाई पड़ता है । लड़की अब उस नए टैडी बियर के साथ खेलने लगती है और वही मुस्कान उसके चेहरे पर होती है जो पहले थी मगर अब ये सपना लड़के के सबसे डरावने सपनों में तब्दील होने लगता है ।
कायदा यही कहता है कि अब पुराने वाले टेड्डी बियर को घर की सबसे ऊंची शेल्फ पर चला जाना चाहिए जहां हमेशा धूल जमी होती है । मगर एकाएक उस पुराने टेड्डी बियर में जान आ जाती है और वो उस नए टेड्डी बियर के साथ खेलती लड़की के सामने आ जाता है , लड़की घबरा जाती है और उसके पास कहने को कुछ नहीं बचा होता , टेडी बियर लड़की पर गुस्से में बरस पड़ता है और उस लड़की के गाल पर एक जोरदार चांटा जड़ कर चला जाता है। इधर लड़की को अपने किए पर पछतावा होने लगता है वो एक एक कर उपर की शेल्फ से पुराने टेड्डी बियर्स को निकाल कर देखने लगती है और फूट-फूट कर रोने लगती है । उसको उन सभी पुराने टैडी बियर्स पे दया आने लगती है जिनको उसने किसी दूसरे मंहगे टैडी बियर के लिए छोड़ दिया था कभी , लड़की खुद को दुनिया में सबसे गिल्टी फील करने लगती है और अपने दिल पर इतना बोझ ले लेती है कि सह नहीं पाती इसलिए हारकर उसने अपना सारा बोझ पंखे से लटका दिया ।
सपना टूट जाता है और लड़के की आँख खुलती है , धुंधली आँखों से उसको नज़र आता है कि उसका सॉल्यूशन "लाल" हो चुका है जिसे पिंक होना चाहिए था , उस सॉल्यूशन की बोतल से एक पतली सी पाइप उस लड़के के हाथ में आकर लगी है ।

जब आप कभी किसी टाइट्रेशन(Titration) का हिस्सा हों , तो बस धीरे धीरे बूंद बूंद करके प्यार बरसाते रहिए मगर जब दूसरे सॉल्यूशन का रंग बदल जाए तो रुक जाइए वहीं पर वही "एंड पॉइंट" है उसे नोट करिए और आगे बढ़िये क्योंकि वहां रुक कर बूंद टपकाने से दूसरे सॉल्यूशन का रंग और गाढ़ा हो जाएगा जो दोनों में से किसी भी सॉल्यूशन के लिए फायदेमंद नहीं है, हल्का गुलाबी होने पर समझ जाइए वहीं "एंड पॉइंट" है... इसे "लाल" होने से पहले बचा लिजिए ।