ishq hai तुम से 8 #NojotoQuote और archu को vihu पे गुस्सा आने लगा ...बेवज़ह , बेशुमार , vihu समझ गया था पर शांत था ....बाहर आने पर विवेक - ये क्या चुड़ैल जैसी लग rhi हैं बाल बांध अपने , किसी फैशन शो मेंं आई हैं और ये लिपस्टिक ...और वो हँसने लगा . अबे चुप कर चोमू (चोमू - जब भी archu का दिमाग bhut खराब होता ये वर्ड निकलता एक बार , चोमू मतलब एकदम बेवकूफ किस्म का ) अभी नहा कर आ रही हूं , बाल गीले हैं तो बाल खुले हैं , और ज़्यादा मत बोल अभी वैसे ही सटका हैं दिमाग - archu अभी नहा कर आ री ....इ़सके phle की वो कुछ और बोलता vihu ने इशारा किया आँखों से चुप हां ना , साला फ़िर स्टार्ट हो गया पीरियड , सर फट रा हैं अब चलो यहां से - archu विवेक ने बस हाथ रखा archu के सर पर , cool बच्ची चल कार मेंं ही बैठ कर कॉफी पीते हैं - - विवेक archu थोडी सी शांत हो गई , जैसे कुछ राहत मिली उसे , चल- उसने कहा , और विवेक ने vihu को इशारा किया ऑर्डर ले कर आने का और दोनो चले गए , छोड़ कर आ जाना तीन कप नही पकड़ सकता - - vihu ने kha vihu इन्तजार करने लगा विवेक के आने का , कार पास मेंं ही थी , नज़रो के बिल्कुल सामने , vihu दोनो को देख rha था , तभी अन्दर से राज और उसके frnds निकले और जाने लगे ,