*✍🏻“सुविचार"*📝 ✨*“12/6/2021”*⭐ 🌳 *“शनिवार”*🌴 “मोक्ष” क्या है... “शास्त्रों” और “पुराणों” के अनुसार “जीव” का “जन्म” और “मृत्यु” के बन्धन से छूट जाना ही “मोक्ष” है देखिए इस “संसार” में हर एक “व्यक्ति”, हर एक “जीव” किसी विशेष “प्रयोजन(उद्देश्य)” से आता है, “धर्मपूर्वक रूप” से “धन कमाना” “प्रयोजन” को पूर्ण करने का “प्रयास” करते करते, उस “प्रयोजन” को पूर्ण करना “मुक्ति” की और ले जाता है जो “मोक्ष” है, यदि “मोक्ष” प्राप्त नहीं हुआ तो मनुष्य “जन्म” और “मृत्यु” के फेर में बार बार आता रहेगा, तो “निःस्वार्थ” और “सदभाव” से “कर्म” किजिए और सभी से “प्रेमपूर्ण संबंध” रखिए... *“अतुल शर्मा”🖋️🌳* ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 ✨*“12/6/2021”*⭐ 🌳 *“शनिवार”*🌴 #“मोक्ष” #“जीव”