World Poetry Day 21 March जहाँ ना पहुँचे रवि, अक्सर वहाँ पहुँचे कवि, कुछ ऐसी होती है, कवियों की अलग छवि। जिनके विचारों में बेशुमार ताकत सी होती है, लेखनी जिनके लिए एक इबादत सी होती है। कलम महबूब सी बनकर, हर पल संग रहती है, विचारों में उथल-पुथल, शब्दों से जंग होती है। कोई प्रेमी जैसे प्रेयसी के बालों को सँवारता है, ठीक बिल्कुल वैसे कवि शब्दों को सँवारता है। कवि से कविता है, कविता के कई रंग होते हैं, शब्दों में भाव कई,लिखने के कई ढंग होते हैं।। असीमित कल्पनाओं को वो सजीव सा कर देता है, एक कवि,कविता में अनुभूति व आनंद भर देता है।। कवि और कविता.... #World_Poetry_Day #कवि #कविता #कलम #सजीव #कल्पना #विचार #शब्द #लेखनी #भाव