संगठन हमे आपस में जुड़ना सिखाता है तमाम विचार धाराओं को मिलाकर , एक विचार धारा का परिवार बनाता है शोषण यदि हो आपका तो , परिवार की भांति हमें बचाता है संगठन हमें आपस में जुड़ना सिखाता है आतें हैं दूर दूर से किसी कार्यालय में, पता नही कैसे इतना गहरा ,सबसे नाता जुड जाता है संगठन हमें आपस में मिलाता है संगठन हमें, अन्याय के खिलाप लड़ना सिखाता है संगठन हमें आपस में जुड़ना सिखाता है संगठन हमें शान से जीना सिखाता है बिना संगठन के व्यक्ति अकेला पड़ जाता है इस दुराचारी दुनिया में वह, अपने अधिकारों को भी, बचा नही पाता है संगठन हमें आपस में जुड़ना सिखाता है, जो संगठन को जोड़े रखे, जनता के दुख को अपना दुख बनाता है सच्चे मायने में वही नेता कहलाता है संगठन हमें आपस में जुड़ना सिखाता है ©Er.Mahesh #संगठन हमें आपस में जुड़ना सीखता है #vacation