बहुत दिन हो गए हैं, किसी की आंखों में खोए नहीं, बहुत दिन हो गए हैं, किसी की ज़ुबा पे आये नहीं, बहुत दिन हो गए हैं, किसी के सपनों में आये नहीं, बहुत दिन हो गए हैं, किसी से शरारत किए नहीं, बहुत दिन हो गए हैं, किसी से डांट खाए नहीं, इतना भी मत सता मुझे, कि जिस दिन तू वापिस आए, और मैं मिलूं ही नहीं । #turu_lob #love #mafia_in_love