एक याद हर बार बन जाती है, जब भी आता है त्यौहार, घरों में आती ख़ुशियों की बरसात, बहिन- बेटी, बेटे-बहुएँ अरसे बाद घर आते, बच्चों के चहकने से होता घर गुलज़ार। माँ-बाप खुश होते हैं, देखकर अपना भरा-पूरा घर संसार। मत छीनो इन ख़ुशियों को, मनाते रहो हर बार त्यौहार। कोशिश करके मिलते रहो इक-दूजे से, जिससे बना रहे आपस में प्यार। कभी-कभी जब हो जाती रिश्तों में तकरार, अपनों को 'नेह' से जोड़ने का काम करते ये त्यौहार। हर बार अपनों से मिलकर बनती एक याद। #yourquotedidi #yourquotes #yourqoute #एकयाद