Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक याद हर बार बन जाती है, जब भी आता है त्यौहार, घर

एक याद हर बार बन जाती है,
जब भी आता है त्यौहार,
घरों में आती ख़ुशियों की बरसात,
बहिन- बेटी, बेटे-बहुएँ अरसे बाद घर आते,
बच्चों के चहकने से होता घर गुलज़ार।
माँ-बाप खुश होते हैं,
देखकर अपना भरा-पूरा घर संसार।
मत छीनो इन ख़ुशियों को,
मनाते रहो हर बार त्यौहार।
कोशिश करके मिलते रहो इक-दूजे से,
जिससे बना रहे आपस में प्यार।
कभी-कभी जब हो जाती रिश्तों में तकरार,
अपनों को 'नेह' से जोड़ने का काम करते ये त्यौहार।
हर बार अपनों से मिलकर बनती एक याद।
    #yourquotedidi #yourquotes  #yourqoute #एकयाद
एक याद हर बार बन जाती है,
जब भी आता है त्यौहार,
घरों में आती ख़ुशियों की बरसात,
बहिन- बेटी, बेटे-बहुएँ अरसे बाद घर आते,
बच्चों के चहकने से होता घर गुलज़ार।
माँ-बाप खुश होते हैं,
देखकर अपना भरा-पूरा घर संसार।
मत छीनो इन ख़ुशियों को,
मनाते रहो हर बार त्यौहार।
कोशिश करके मिलते रहो इक-दूजे से,
जिससे बना रहे आपस में प्यार।
कभी-कभी जब हो जाती रिश्तों में तकरार,
अपनों को 'नेह' से जोड़ने का काम करते ये त्यौहार।
हर बार अपनों से मिलकर बनती एक याद।
    #yourquotedidi #yourquotes  #yourqoute #एकयाद
drnehagoswamisha4463

नेहा

New Creator