Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार की बात हमसे छिपाने लगे हमने पूछा तो वो मुस्क

प्यार की बात हमसे छिपाने लगे
हमने पूछा तो वो मुस्कुराने लगे

वो हमें आज तेवर दिखाने लगे
तंज के तीर हम पर चलाने लगे

कुछ तो बेशक़ उनसे हो गई है ख़ता
आज नज़रें चुराकर वो जाने लगे

इस तरफ़ आ रहे संगदिल देखकर
आइने उस तरफ़ मुंह घुमाने लगे

जीत पाये कभी एक बाज़ी न जो
जीतने के हुनर वो सिखाने लगे

जिनको पाला था हमने मुहब्बत से वो
आस्तीं से निकलकर डराने लगे

काम ये "देव" आता रहा जिनके भी
आज आँखें सभी वो दिखाने लगे....

©info tech
  #Tulips #shyarilovers