बहुत रोएंगे हम बिछड़ कर तुमसे पर तुम मुस्कुराना तुम्हे मेरी कसम है... गम हिस्से में मेरे खुशियाँ नाम तेरे सदा खिलखिलाना तुम्हे मेरी कसम है... अब मेरी अमानत है ज़िन्दगी ये तेरी खुशी से बिताना तुम्हे मेरी कसम है... नज़रों से मेरी भले दूर जाओ पर दिल से न जाना तुम्हे मेरी कसम है... नजरें तरसे गर मेरी तेरे दीदार को तुम ख़्वाबों में आना तुम्हे मेरी कसम है... #रोएंगे#बिछड़#मुस्कुराना#कसम#गम#खुशियां#खिलखिलाना#अमानत#ज़िन्दगी#खुशी#दिल#नजरें#दीदार