देखी ना थी खावो ख्यालो मे कभी ऐसी जिन्दगी से मुलाकात हो गई सोचा था के चाँद तारो से बात हो कभी धुन्दले मौसम मे वो रातआज मिल गई तेरे साथ मेेरा मन है दिल कि धडकन है आगे बड के जीना तू मेरी जिन्दगी बन गई ये जो झूमता सावन है मीठी सी पवन है तेरी मुस्कान से इस बंजर मे बरसात हो गई ......मेरी वानी ©Lalit Kumar #meri_jindagi #meri_amanat_ #Dil__ki__Aawaz #Mere_alfaaz#meriyaden#poem #WorldEmojiDay2021