जो डर गया समझो वो मर गया। वीर स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद (23 जुलाई 1906 -27 फ़रवरी 1931) की आज पुण्य तिथि है। समस्त योरकोट परिवार उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता है। नमन है भारत माता के इस वीर सपूत को। .. हमें इस आज़ादी की बहुत भारी क़ीमत चुकानी पड़ी है और भविष्य में भी इसकी ख़ातिर भारी क़ीमत चुकाने के लिए तैयार रहना है। #चन्द्रशेखरआज़ाद #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi