Together and Forever चाँद-तारे तोड़ कर लाने की बात नहीं करते हैं, क्यों न हम ज़िन्दगी भर साथ चलने की बात करते हैं।। तुम मुस्कुराया करोगे तो मैं भी तुम्हारे साथ मुस्कुराया करूँगी, थोड़ी तारीफ़ कर लेना मेरी मैं भी थोड़ा शरमाया करूँगी।। तुम्हे पता हैं..... तुम्हारे होने से ही मेरे चेहरे पे नूर हैं, क्या मेरा ये पैग़ाम तुम्हे मंज़ूर हैं?? क्या तुम्हे मंज़ूर हैं??? #secondquote #love #onesidedlovequotes #feelings #shayari #pyaar