खैर वो तो उस दिन, हो गया शहीद । शीना तो, उन बूढ़े मां बाप का फटा था। और तुम तो, खेल रहे थे वो खेल सियासी, उस बहन से भी जरा पूछ लेते... जिससे उसकी शादी पर आने का वादा करके उसका भाई गया था। कुछ देखते हालत उस बेवा की भी, जिसकी शादी को अभी बस ढाई महीना हुआ था। उस बेवा का सवाल करवाचौथ से था, बहन ने राखी के धागे से गुहार लगाई थी। क्यों न बचाया उनके हीरे को, जब उसके सिर पे मौत मडराई थी। पूरे परिवार की आंखों का, एक मात्र तारा था वो। जिसने भारत माता की रक्षा में, अपनी जान गवाई थी। #martyr #15august #army #geetesh_poetry #geetesh #jawan #saheed #15August2021