Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मुझे वहीं मिलना, कहाँ? उसी मॉल रोड पर, कोने वा

तुम मुझे वहीं मिलना,
कहाँ?
उसी मॉल रोड पर,
कोने वाली इत्र की दुकान पर,
जहाँ तुम मिली थी मुझे,
हल्के आसमानी रंग का दुपट्टा ओढे,
सफ़ेद रंग का पशमीना सूट पहने,
वादियों की सफ़ेद धुंध सी तू गुज़री,
और मैं उस धुंध में कैद हो गया,
तेरी इत्र सी महक मुझ में बस गई,
मैं तुझ सा इत्र बनना चाहता हूँ,
तू महकती हवा बन महका देना इन वादियों को,
फिर एक बार एक नया जोड़ा,
दोहरायेगा प्रेम कहानी मॉल रोड पर |

©Rajni Sardana
  #तुम_मुझे_फिर_वहीं_मिलना