हमारा एक ही है सपना उज्जवल भारत हो अपना सब मिलकर हम साथ चले ऐसा भारत हो अपना । आओ मिलकर साथ चाले नवभारत का निर्माण करे जन जन का होगा जब योगदान इसमें अपना तबी तो होगा ये पुरा अपना सपना । हमारा एक ही सपना है उज्जवल भारत हो अपना सब मिलकर हम साथ चले ऐसा भारत हो अपना । भूखा ना कोई सोए चाहें हो गैर चाहे हो अपना भारत मजबूत हो इतना बस अपना यही है सपना । विखंडित ना हो हम कभी एक दूजे के साथ हो सभी भेद भाव जाति पति से ऊपर उठ जाएं हम सभी । हमारा एक ही है सपना उज्जवल भारत हो अपना सब मिलकर हम साथ चले ऐसा भारत हो अपना । गर्व के साथ कहे हम भारत देश है अपना हर कोई सर उठा के जीए ऐसा देश हो अपना । हमारा एक ही है सपना उज्जवल भारत हो अपना सब मिलकर हम साथ चले ऐसा भारत हो अपना । ©Jonee Saini #bharat #Sapna #Apna #Milkar #sath #Sab #navbharat "अब्र" 2.0 Jyoti Duklan vibhavari