Nojoto: Largest Storytelling Platform

गौरैय्या, गौरैय्या🐦🐦 देख मेरे भैय्या फुदक फुदक

गौरैय्या, गौरैय्या🐦🐦
देख मेरे भैय्या

 फुदक फुदक है चलती।
 बिखरे अन्न,कीटों से पलती।।🐜
 प्यारी लगती हाय दैय्या
 गौरैय्या, गौरैय्या
देख मेरे भैय्या

चिर्प-चिर्प उसकी सुन
उठ जाती छोटी गुन🤷‍♀️
पीछे आती उसकी मैय्या👤
गौरैय्या, गौरैय्या
देख मेरे भैय्या

बिल्ली पर पड़ती जब नजर 🐱
देख उसको वह,जाती डर 
उड़ जाती, कर ताता थैय्या
गौरैय्या, गौरैय्या
देख मेरे भैय्या


स्वरचित "बाल कविता "@

©Kamlesh Kandpal
  #goreya