Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर कभी अमावस की रातें होगी चाँद खिल रहा होगा राते

फिर कभी अमावस की रातें होगी
चाँद खिल रहा होगा
रातें तारों से जगमगा रही होगी
झींगुर को तन्हाई सुनाई दे रही होगी

जुगनुओं की बारात में
नाचते हुए चकोर
इसी उम्मीद में 
कि,आज चाँद के करीब होने का
एहसास होगा

निशा के अंतिम पहर में
यायावर सा भटकता हुआ
एक अलग अंदाज में आऊँगा मैं
हँसते हुए,हालचाल पूछने

तुम और तुम्हारी यादों का
इससे पहले कि
अरुण अपनी लालिमा
से ढँक दे इस सुखद क्षण को... #चाँद
#मैऔरतुम 
#poetry #yqhindi
#yqbaba#yqdidi

#mothertongue_verse
फिर कभी अमावस की रातें होगी
चाँद खिल रहा होगा
रातें तारों से जगमगा रही होगी
झींगुर को तन्हाई सुनाई दे रही होगी

जुगनुओं की बारात में
नाचते हुए चकोर
इसी उम्मीद में 
कि,आज चाँद के करीब होने का
एहसास होगा

निशा के अंतिम पहर में
यायावर सा भटकता हुआ
एक अलग अंदाज में आऊँगा मैं
हँसते हुए,हालचाल पूछने

तुम और तुम्हारी यादों का
इससे पहले कि
अरुण अपनी लालिमा
से ढँक दे इस सुखद क्षण को... #चाँद
#मैऔरतुम 
#poetry #yqhindi
#yqbaba#yqdidi

#mothertongue_verse
arpitsingh5206

Arpit Singh

New Creator