Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो दिल में है बात, अब बोल भी दो, बेताबी दिल की, है

जो दिल में है बात, अब बोल भी दो,
बेताबी दिल की, है सताने लगी....

मेरे कानों में मिश्री, अब घोल भी दो,
अब तो तुम्हारी आँखें भी, हैं सब बताने लगी....

तक्कलुफ के दरवाज़े, अब तो खोल ही दो,
इंतज़ार करते-2, अब तो जान भी है जाने लगी....

यूँ ना हो, तुम कहना चाहो, पर बहुत देर हो जाए,
तुम्हे दूर-2 तक, हमारा नामूनिशान ना मिल पाए..... #BolBhiDo...!!
जो दिल में है बात, अब बोल भी दो,
बेताबी दिल की, है सताने लगी....

मेरे कानों में मिश्री, अब घोल भी दो,
अब तो तुम्हारी आँखें भी, हैं सब बताने लगी....

तक्कलुफ के दरवाज़े, अब तो खोल ही दो,
इंतज़ार करते-2, अब तो जान भी है जाने लगी....

यूँ ना हो, तुम कहना चाहो, पर बहुत देर हो जाए,
तुम्हे दूर-2 तक, हमारा नामूनिशान ना मिल पाए..... #BolBhiDo...!!
ruchika7794

Ruchika

Silver Star
New Creator