दो पुत्र थे बड़े सयाने... रखते थे अपनी मां का ख्याल अपनी बारी आने। पुत्र होते बीमार ,मां दौड़ी- दौड़ी आती... आज मां का हाल है बेहाल, तो कहते ,उसकी है बारी। बीबी, बच्चे, खिलौने, घूमना इनकी चर्चा है बहुत... कहते हैं, मां की दवाई का खर्चा है बहुत। पुत्र पर आयी खरोच भी, मां को गहरा जख्म स चुभता... आज मां अस्पताल में हैं भर्ती, कहते है ,कैसे आऊं काम से समय न बचता। हाथ पकड़कर जिसका तुमने, भीड़ का सामना किया था कल... मां के पास छोड़ आए हो ना, उस बाप को बिल्कुल अकेले तुम। धन्य है वह मां, जिसने ऐसे बेटे पाए... इनसे अच्छा तो, वह किराएदार ही ले आए।। ©Swati Agrawal #swati_agrawal_nojoto #dukhi_Ma #beteWaqtKaDard #sad_feeling #Nojoto #sayari_dil_se #Hope Taukir Alam Taukir Shivram Sahu Shalini Kashyap V Sarwan Singh Harjinder Singh Asr MD Ajharul