पुरानी बिखरी यादें मेरी डायरी,मेरी किताबें,और वो अध लिखीं बातें काॅपी के पिछले पन्नों पर कुछ अनकहीं बातें याद दिला जाती हैं। जब लड़ते भी थे और रूठते भी थे,मगर लंच साथ में करतें थे, चंद लफ़्ज़ों में बयां ना होगी वो पुरानी बिखरी यादें। #पुरानी_बिखरी_यादें