" देखो कभी शहर में यूं ही निकल जाया करो कभी-कभी खुद के साथ भी समय बिताया करो रोके अगर कोई तो रुक जाया करो बना लो टोली वहीं, फिर लोगों के साथ ही मस्ती का गुब्बारा उड़ाया करो देखो कभी शहर में यूं ही निकल जाया करो कभी-कभी, बेवजह भी ठहाके लगाया करो हंसो खुद भी और लोगों को भी हंसाया करो देखो कभी शहर में यूं ही निकल जाया करो" #nojotodarbhanga