आज सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है!"20 साल पहले 26 जुलाई 1999" को भारतीय शेरों ने पाकिस्तानी गीदड़ घुसपैठियों को खदेड़कर कारगिल पर हिन्दुस्तान की शान"तिरंगा" फहराया था! लेकिन गर्व के साथ गमगीन दिन भी है!क्योंकि हमारे बहुत सारे शेर योद्धाओं ने शहीदी अपने नाम भी की थी! वतन के प्रहरीयों को सत्-सत् नमन.... 🙏 "जय हिंद "🇮🇳 "जय हिंद की सेना"🇮🇳