क़तरा क़तरा करके हमनें सारा चोरी कर लेना है किसी रोज़ हमनें पूरा आसमान चोरी कर लेना है । ये जो कभी कभी की बातों का सिलसिला हैं.... इन्हीं में से किसी रोज़ हमनें उसका दिल चोरी कर लेना है इक रोज़ बातों ही बातों में हमनें उससे शादी को हाँ कहला लेना है।। #misraword #misralove #misradiary #longdistancelove #longtime #purani_yaadein